Pithoragarh News :पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर हुई मोटर दुर्घटना के दुःखद समाचार प्राप्त होने पर सांसद अजय टम्टा दुर्घटना स्थल को हुए रवाना

ख़बर शेयर करें -

धारचूला गुंजी मोटर मार्ग में लमारी और बूंदी के बीच कल हुई मोटर दुर्घटना के दुःखद समाचार प्राप्त होने पर सांसद अल्मोड़ा जिन्हे आज पिथौरागढ़ में माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिये अब तक हुई तैयारी के सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट जी के साथ आज पार्टी की होने वाली बैठक में संगठन से अनुमति लेकर दुर्घटना स्थल को रवाना हो गये। 

और प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर ही पंचनामा पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिये हैँ और उनके पारिवारिक जनों की उचित सलाह पर मृतको का अंतिम संस्कार करवाने का प्रबंध करवाने को भी निर्देशित किया है सरकार दुखी परिजनों के साथ उनके दुःख में उनके साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:बंद स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ, जाँच में जुटी पुलिस

💠एक शव के परिजन का अभी पता नहीं चल पा रहा है।

कल धारचूला क्षेत्र के तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग के लामारी में हुई वाहन दुर्घटना में सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सुपुर्द किये गये हैँ एक शव के परिजन का अभी पता नहीं चल पा रहा है