Pithoragarh News :भारी बारिश से बोल्डर और मलबा गिरने से थल-मुनस्यारी सड़क 15 घंटे तक रही बंद

ख़बर शेयर करें -

क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम से हुई भारी बारिश से लोग सहमे रहे। भारी बोल्डर और मलबा गिरने से थल-मुनस्यारी सड़क हरड़िया के पास 15 घंटे तक बंद रहा। सड़क बंद होने से वाहन फंसे रहे।

💠शुक्रवार सुबह 10.30 बजे सड़क खुलने के बाद लोग अपने गंतव्य को रवाना हुए।

💠क्षेत्र में बीती शाम सात बजे से रात बारह बजे तक भारी बारिश हुई। इस दौरान बिजली चमकती रही। बारिश से हरड़िया के नया बस्ती में सड़क दो सौ मीटर में बोल्डर और मलबे से पट गई। लोनिवि के अभियंता कृष्ण सिंह पिपलिया ने बताया कि शाम सात बजे सड़क बंद हो गई थी। 

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking उत्तराखण्ड के इन जनपदों के लिए जारी हुआ अलर्ट

💠सड़क बंद होने से हल्द्वानी, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी को जाने वाले वाहन चार घंटे तक फंसे रहे। नाचनी-भैंसकोट सड़क पर भी मलबा आ गया। इससे सड़क पर यातायात 14 घंटे तक बंद रहा। सुबह नौ बजे सड़क को यातायात के लिए खोला गया। हरड़िया नाले का प्रवाह बढ़ने से रामगंगा के मुहाने में पंद्रह मीटर तक मलबा पट गया। इससे नदी का मुहाना दस मीटर रह गया। भारी बारिश के चलते क्षेत्र के सूख गए नाले, गधेरे और झरने फिर बहने लगे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking उत्तराखण्ड के इन जनपदों के लिए जारी हुआ अलर्ट

💠सीमांत जिले में 11 सड़कें बंद

💠पिथौरागढ़। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते एक दर्जन सड़कें बाधित चल रही है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार की सुबह डीडीहाट-देवीचौना सड़क तीन जगहों पर बह गई। आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार कालिका-खुमति, छिरकिला-जम्कू, मदकोट-तोमिक, डोर-सैंणरांथी, बांसबगड़-कोटा-पंद्रहपाला, कनालीछीना-सतगढ़, तवाघाट-थानीधार, डीडीहाट-आदीचौरा-हुनेरा, सोबला-दर-तिदांग, ड्यौड़ा-बारमो सड़कें बंद चल रही हैं।