लगातार बारिश सोमेश्वर के काश्तकारों के लिए बनी मुसीबत धान की फसल को पहुंचा भारी नुकसान
सोमेश्वर के बोरारो क्षेत्र में इस समय असोज का महीना चल रहा है जिसमें लोग धान की मनाई करते हैं जो कि यह क्षेत्र धान के लिए प्रसिद्ध है इस समय लगातार 10 दिनों से हो रही बारिश से लोगों की धान की फसल नष्ट हो गई है
वही पशुओं के लिए चारे वह घास के रूप में जो चारा बनाया जाता था वह भी लगभग नष्ट हो गया है क्षेत्रीय कृषकों का कहना है जब भी किसानों को दिक्कत आती है तो शासन प्रशासन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता है
बोरोरो क्षेत्र में लगभग 5 से 7000 की आबादी वाला क्षेत्र इस महीने बड़ी दुविधा में है क्योंकि उनके पास दो संकट आ गए हैं एक तो जो धानो से आजीविका करते थे और दूसरा पशुओं के लिए जो चारा बनाते थे लेकिन अभी तक शासन प्रशासन की और से इस और ध्यान दिया गया
चुनावओ के समय सभी राजनीतिक दलों के लोग बड़े बड़े वादे करते हैं इस समय किसी को भी ध्यान नही छेत्र के किसानों की इश्तिति कैसी है जिससे क्षेत्र में कृषक काफी दुखी है
सोमेश्वर क्षेत्र में 30 वर्षों बाद सभी को देखने को मिला अशोज के महीने में कोसी नदी उफान पर और खेतों में जलभराव हो गया है