ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर शहर में NH309A रानीखेत डिवीजन त्यूनरा बाईपास ठंडी सड़क का चौड़ीकरण करने की सुगबुगाहट से नारायण देव वार्ड क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने बाईपास पर एनएच के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एनएच के जेई को ज्ञापन देकर सड़क के चौड़ीकरण पर विरोध जताया।

 

 

क्षेत्र के लोगों की अनुमति के बिना सड़क चौड़ीकरण किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। लोगों ने ममग की NH प्रशासन से इस राजमार्ग चौड़ीकरण का सर्व बिलौना मोटर पुल से पुलिस लाइन होते हुए चंडिका मार्ग पर होना था उसी अनुसार कार्य हो न कि मुख्यशहर में कार्य हो।

 

 

सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण के नेतृत्व में त्यूनरा क्षेत्र के लोगों ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए चल रही सर्वे पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि पूर्व में सड़क कटान के दौरान कई लोगों की उपजाऊ भूमि कट गई थी।

 

 

सड़क बनने के बाद लोगों ने रोजी-रोटी के लिए दुकानें खोली हैं। अगर NH द्वारा सड़क चौड़ी की गई तो उनकी दुकानें भी जद में आ जाएंगी। दुकानें टूटने से कई लोगों की आजीविका पर संकट मंडरा जाएगा इसलिए उन्होंने पूर्व सर्व के अनुसार बिलौना से कार्य किए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *