सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले पैरा कमांडो जवान की लेह लद्दाख में अभ्यास में मौत
सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले सादाबाद क्षेत्र के गांव खेड़ा बरामई के पैरा कमांडो जवान की लेह लद्दाख में अभ्यास वर्ग के दौरान हेलीकाप्टर से कूदते समय पैराशूट न खुलने के कारण जमीन पर गिरने से मौत हो गई।
गांव व आगरा में रह रहे परिवार के लोगों में हाहाकार मच गया है। सादाबाद क्षेत्र के गांव खेड़ा बरामई निवासी 40 वर्षीय हरवीर सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह वर्ष 2001 में राजस्थान राइफल में आर्मी में भर्ती हुए थे। इसके बाद वर्ष 2013 में 23 पैरा कमांडो फोर्स में पहुंच गए। पैरा कमांडो फोर्स में दिल्ली, बेंगलुरु तथा कश्मीर में तैनात रहने के बाद इस समय इनकी ड्यूटी आगरा में थी।
युद्धाभ्यास के दौरान हुआ हादसा कुछ दिन पहले लेह लद्दाख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले एलएसी पर युद्धाभ्यास के चलते इनको वहां बुलाया गया। वहां पर चल रहे युद्धाभ्यास वर्ग के दौरान हेलीकाप्टर से कूदते समय पैराशूट न खुलने से वे जमीन पर गिर गए, जिसके कारण पैरा कमांडो जवान की मौत हो गई।
सर्जिकल स्ट्राइक भी हिस्सा रहे
जानकारी के मुताबिक हरवीर सिंह सर्जिकल स्ट्राइक के भी हिस्सा रहे थे। इसके लिए उन्हें 2019 में मेडल भी मिला था। जवान चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। पहले नंबर के भाई ओमवीर सिंह आर्मी में तैनात हैं। तीसरे नंबर के प्रेमवीर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं तथा चौथे नंबर के हेमंत सिंह गांव में खेती संभालते हैं।
शहीद जवान के दो बेटे हैं, जिसमें एक बेटा 9 वर्ष तथा दूसरा 6 वर्ष का है। जवान की मौत की जानकारी गांव में होने पर परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को सुबह 10 बजे पैरा कमांडो जवान का शव गांव आएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।