बागेश्वर में नशा मुक्त अभियान भारत के अंतर्गत नशे से आजादी का पखवाड़ा

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

बागेश्वर नशा मुक्त अभियान भारत के अंतर्गत नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत मंगलवार को नुमाईश खेत से नशा मुक्त जागरूकता रैली एनसीसी कैडिटों, स्कूली बच्चों व खिलाडियों द्वारा निकाली गई, जिसे अध्यक्ष जिला पंचायत बसती देव, जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,

 

अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, कमान अधिकारी 81 ये.के. बटालियन एनसीसी कर्नल वी.के.उप्रेती ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में आम जनमानस को जिंदगी को हां-नशे को ना, नशे का हुआ जो शिकार-उजड़ा उसका घर परिवार, नशे की आदत-बीमारियों को दावत, कुछ पल का नशा-सारी उम्र की सजा आदि स्लोगनों व नारों के माध्यम से जागरूक किया गया।

 

 

गौरतलब हैं कि 26 जून अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 12 जून से 26 जून तक मनायें जा रहें राष्ट्रीय स्तर पर नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ जनपद स्तर पर मादक पदार्थो के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता संबंधी संदेशों का एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पुलिस थाने/चौकियों, बूथों एवं शहर व कस्बों आदि सार्वजनिक एवं उपयुक्त स्थानों, बस अड्ड़े, टैक्सी स्टैण्ड़ आदि पर ड्रग्स के दुष्प्रभाव के बारे में बैनर, पोस्टर, पम्पलेट इत्यादि चस्पा कर जागरूक किया जा रहा है।

 

 

जागरूकता हेतु ऑडियों संदेश प्रसारित करने के साथ ही नशे के दुष्प्रभावों से आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से ई-प्रतिज्ञा अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, जिला आबकारी अधिकारी मीनांक्षी टम्टा, प्रवक्ता दीप जोशी आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *