अल्मोड़ा के सोमेश्वर में शो पीस बना ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट संचालन ठप

सोमेश्वर उप जिला अस्पताल सोमेश्वर में छह माह से शो पीस बना ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के सभी दावों की पोल खोल रहा है। ऑक्सीजन प्लांट को चलाने वाला कोई नहीं है और विभाग ने इसमें ताले लटका दिए हैं।
यहां हर रोज ऑक्सीजन की जरूरत से जूझते हुए तीन से चार मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। सोमेश्वर उप जिला अस्पताल में वर्ष 2021 में 69 लाख रुपये से 150 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया गया। तब क्षेत्र के अर्जुनराठ, मल्ला खोली, राना, भंवरी, सूपाकोट, बिरई, कोटुली, बजेल, रनमन, दियारी, चुगुलचौरा, लोद, बले, भैंसड़गांव सहित 60 से अधिक गांवों के लोगों को स्थानीय स्तर पर राहत मिलने की उम्मीद जगी थी।
लेकिन उनकी यह उम्मीद महज दो साल में ही दम तोड़ गई। अनुबंध खत्म होने पर इसे संचालित करने वाली कंपनी ने ऑपरेटर वापस बुला लिए। विभाग ने ऑपरेटरों की तैनाती न कर इसमें ताला लटकाना मुनासिब समझा है। इसकी मार मरीजों को सहनी पड़ रही है। यहां हर रोज तीन से चार मरीज गंभीर हालत में पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें ऑक्सीजन न मिलने से हायर सेंटर रेफर करना अस्पताल प्रबंधन की मजबूरी बन गया है। अस्पताल के 15 बेड में बंद है ऑक्सीजन सप्लाई
सोमेश्वर। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से 15 बेड में जोड़े गए थे। इन बेड में सीधे तौर पर ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी। प्लांट बंद होने के बाद ऑक्सीजन बेड भी शो पीस बने हैं।
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का संचालन करने वाली कंपनी से करार खत्म होने पर ऑपरेटर वापस बुला लिए। इस वजह से प्लांट बंद है। ऑपरेटर की व्यवस्था कर इसके संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।
sorese by social media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें