Almora :आरतोला- जागेश्वर रोड पर छोटे वाहनों का संचालन हुआ शुरू
अल्मोड़ा। आरतोला- जागेश्वर रोड दुरुस्त कर ली गई है। रविवार से इस सड़क पर जीप-कार जैसे छोटे वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। अब श्रद्धालु कार से सीधे जागेश्वर पहुंच सकेंगे। हालांकि दिन के समय आरतोला पार्किंग से जागेश्वर तक शटल सेवा चलेगी।
वहीं जागेश्वर धाम की जटागंगा नदी पर बहे पुल को प्रशासन ने बना लिया है। करीब 10 मीटर लंबे इस लकड़ी के पुल को बनाने से धाम के भंडारा स्थल के लिए आवाजाही सुचारू हो गई है। बीते सोमवार को भारी बारिश से आरतोला-जागेश्वर के बीच ऋण मोक्षमी मंदिर के पास सड़क धंस गई थी। इसके बाद से जागेश्वर जाने के लिए शटल सेवा संचालित की जा रही थी। साथ ही सड़क सुधारी करण का काम किया जा रहा था। अब सड़क पर दीवार निर्माण का काम पूरा हो गया है। कल सुबह से इस सड़क पर जीप-कार जैसे छोटे वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। एसडीएम भनोली ने बताया कि कल से छोटे वाहन आवाजाही कर सकेंगे। हालांकि, दिन में आरतोला पार्किंग से जागेश्वर तक शटल सेवा चलेगी।अल्मोड़ा।