Haldwani News :साथियों संग स्कूल से घर लौट रही थी छात्रा, दुकानदार ने कि ये शर्मनाक हरकत

0
ख़बर शेयर करें -

मुखानी थाना क्षेत्र में एक आठ साल की मासूम संग छेड़खानी का मामला सामने आया है। साथियों संग स्कूल से घर लौटने के बाद एक दुकानदार ने ये शर्मनाक हरकत की है।

आरोपित सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त है। घर के पास ही जनरल स्टोर की दुकान चलाता है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग को लेकर मुखानी थाने पहुंच गए थे। जिसके बाद रात में पुलिस ने दुकानदार के विरुद्ध पाक्सो व छेड़खानी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली।

💠दुकानदार ने पहले छात्रा के गाल खींचे

पुलिस के अनुसार बिठौरिया क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली आठ साल की छात्रा शनिवार दोपहर स्कूल से घर को लौट रही थी। उसके साथ और भी नाबालिग छात्राएं थी। इस दौरान खाने की चीज लेने के लिए सभी एक जनरल स्टोर में पहुंची। जहां दुकानदार ने पहले एक छात्रा के गाल खींचे। फिर छोड़ दिया। लेकिन थोड़ी देर में अंदर बुला फिर से छेड़खानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज अल्मोड़ा सहित इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मासूम के बाहर न आने पर साथी छात्राएं अंदर घुसी। उसके बाद ही पीडि़ता बाहर निकल सकी। वहीं, घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने स्वजन को पूरी बात बता दी। जिस पर आक्रोशित लोग मुखानी थाने पहुंच गए। आठ साल की बच्ची का मामला होने पर पुलिस भी तुरंत सक्रिय हो गई।

दुकान को कवर करने वाला एक सीसीटीवी खंगाला गया। जिसमें दुकानदार गोपाल सिंह बच्ची के गाल खींचते हुए दिख रहा है। मामले को लेकर एसओ पंकज जोशी ने बताया कि आरोपित किसी सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त है। उसके विरुद्ध पाक्सो और छेड़खानी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:फरवरी का पहला हफ्ता बीस साल में सबर्स गर्म किया गया रिकॉर्ड, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

💠हल्द्वानी में बढ़े रहे नाबालिग बच्चियों संग अपराध

कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी में नाबालिगों संग अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जून में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की निवासी दो छात्राओं को दूसरे समुदाय का युवक बहलाकर ले गया था। वहीं, पिछले रविवार को 16 वर्षीय छात्रा संग टेंपो चालक नदीम ने दुष्कर्म किया था। अब शनिवार को एक घटना और सामने आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *