अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति किया गिरफ्तार
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
थाना लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा ग्राम वड्यूड़ा से कच्चे रास्ते की तरफ 50 मी0 आगे सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति पर शक होने पर तलाशी ली गई, तो उक्त व्यक्ति के कब्जे से 20 बोतल व 24 अध्धे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का कीमत 10,380 रु0 बरामद करते हुए गिरफ्तार कर, थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं
पनी राम उम्र 50 वर्ष पुत्र श्री हरी राम निवासी ग्राम बड्यूड़ा पो0 ठाडा थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा ।