अल्मोडा डोल के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त एक कि मौत

0
ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोडा डोल के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है उक्त सूचना पर मैं प्रभारी थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सामन्त मय फोर्स के घटनास्थल में पहुंचा तो वाहन संख्या UK01C-6765 वैगनार कार डोल आश्रम तिराहे से करीब 100 मीट आगे

 

 

हल्द्वानी रोड पर सडक पर दुर्घटनाग्रस्थ हालत में मिली व मौके पर 02 व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे। वाहन चालक दीपक लटवाल उम्र 37 वर्ष पुत्र जगदीश लटवाल निवासी लाट गांव पोस्ट लोधिया कोतवाली व जिला अल्मोडा के बताया कि वाहन में 05 व्यक्ति सवार थे। तीन लोगों को कोई चोट नहीं आयी है। 02 घायल व्यक्तियों को पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से निजी कारों से सीएचसी लमगडा ले जाया गया

 

जहां पर डाक्टर द्वारा दौराने उपचार एक व्यक्ति रघुनाथ लटवाल को मृत घोषित किया गया। व घायल हरीश सिंह का प्राथमिक उपचार सीएचसी लमगडा में चल रहा है।
घायल व मृतक का विवरण निम्नवत है।

 

 

घायल हरीश सिंह उम्र 37 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी लाट गांव पोस्ट लोधिया कोतवाली व जिला अल्मोडा

मृतक रघुनाथ लटवाल उम्र 37 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम लाट गांव पोस्ट लोधिया कोतवाली व जिला अल्मोडा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *