हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर “वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौती पर एक गोष्ठी का” हुआ आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में पी0सी0 तिवारी जी की अध्यक्षता में वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कई पत्रकारों ने अपने विचार रखे और कहा कि समाज को दिशा देने का काम पत्रकारिता करती है।

🔹पत्रकारिता करना भी चुनौतीपूर्ण कार्य

समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार करता है। आज के दौरा में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन चुका है। जहॉ माफिया विभिन्न प्रकार से पत्रकारों पर दवाब डालता है वहीं आंतकवादा, नक्कसलवाद के बीच में पत्रकारिता करना भी चुनौतीपूर्ण कार्य है। बैठक के अन्त में दैनिक जनमोर्चा के प्रधान सम्पादक रहे वरिष्ठ पत्रकार शितला सिंह जो प्रेस काउन्सिल आफ इण्डिया तथा आई0एफ0डब्लू0जे0 के भी अध्यक्ष रहे। युवा पत्रकार उमेश पंत के निधन पर दो मिनट का शोक कर श्रद्वाजंली अर्पित की गयी।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

बैठक का संचालन राजेन्द्र रावत ने किया। बैठक में किशन जोशी, हरीश भण्डारी, निर्मल उप्रेती, सुरेश तिवारी, उदय किरौला, राजेन्द्र रावत, शिवेन्द्र गोस्वामी, नवीन उपाध्याय, नसीम अहमद, विनोद जोशी, अशोक पाण्डे, दिनेश भट्ट, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डे, संतोष बिष्ट,दयाकृष्ण काण्डपाल, एम0डी0 खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *