पुरानी पेंशन योजना को लेकर लामबन्द होंगे शिक्षक व कर्मचारी

आज पुरानी पेंशन योजना केअंतर्गत जगनाथ इंटर कॉलेज के शौकीयाथल में हल्द्वानी वाटिका वैकट हाल में होने वाली रैली हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने ops के सर्मथन में हल्द्वानी जाने के लिए एकजुटता दिखाई सभी से रैली में अधिक से अधिक सँख्या में हल्द्वानी चलने का आव्हान किया इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नारायण सिंह अधिकारी अनिल बुधौडी संजय जोशी आनंद मेहरा जितेंद्र तिलारा मीनू पंत नीलिमा चंद मनीषा पांडेय दीवान राम भुवन जोशी विजय गैड़ा गोविन्द कार्की राजेन्द्र नेगी गोपाल भण्डारी ललित नेगी कुंदन नेगी मोहन राम आदि उपस्थित रहे










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें