ओहो उफ धड़क गयी यात्रियों की धड़कनें जब अनियंत्रित होकर पलट गई बस
गुरुवार कों जनपद पौड़ी में एक बड़ा बस हादसा होते बाल बाल बच गया.GMOU की बस संख्या UK12-PB-0104 गुरुवार कों रिखणीखाल से कोटद्वार जाते हुए चपरेट और पिपलचौर के बीच अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही पलट गई
और खाई में गिरने सें बाल बाल बच गई.यह बस जिस वक्त दुर्घटना ग्रस्त हुई उस समय इसमें 25-30 यात्री सवार थे. राजस्व उपनिरीक्षक दीपेन्द्र राणा नें अवगत कराया गया कि उक्त दुर्घटना में 6-7 व्यक्तियों को हल्की चोटे आयी है
जिनमे से 1 महिला कि स्थिति कों गंभीर देखते हुए उसे कोटद्वार उपचार के लिए भेजा गया हैं. बस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं.