अब यहाँ पुलिस-प्रशासन ड्रोन कैमरे से रखेगी नज़र

0
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार: भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में पथराव की घटना के बाद पुलिस खास सतर्कता बरत रही है. इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में न केवल फ्लैग मार्च निकाला, बल्कि पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।

 

एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार शहर के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी को माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी सूरत में नहीं दी जाएगी।उन्होंने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में पथराव की घटना के बाद पुलिस सख्ती बरत रही है।इस दौरान ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

 

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम दोनों ही संप्रदाय के लोग काफी अधिक संख्या में रहते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के साथ फ्लैग मार्च निकाला। घरों की छतों पर कहीं उपद्रवियों द्वारा पत्थर या अन्य सामान छिपाकर तो नहीं रखे गए, इसके लिए पूरे इलाके पर ड्रोन द्वारा नजर रखी जा रही है।

‘पीठ बाजार, ईदगाह रोड मोहल्ला, कैथवाडा कटहरा बाजार सहित आसपास के तमाम इलाकों में आला अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और हाई क्वालिटी ड्रोन के माध्यम से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है।

 

किसी भी थाना क्षेत्र में किसी को माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी सूरत में नहीं दी जाएगी. पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है यदि किसी का भी पता चलता है कि वह माहौल बिगाड़ सकता है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *