पहलीबार मैदानी क्षेत्रों के गजानन्द अब अल्मोड़ा के पहाड़ो में भी दिखने लगे देखिये लाइव

मैदानी क्षेत्रों से अब हाथी पर्वतीय क्षेत्रों में आने लगे ताजी घटना अल्मोड़ा जनपद के तड़म गांव तल्ला सल्ट मे आज सुबह जब ग्रामीणों ने अचानक पहाड़ो में चढ़ते हाथियों को देख तो पूरे गांव में हड़कम्प मच गया बताया जा रहा है की ग्रामीणों द्वारा तीन हाथियों को उनके गांव के एक पहाड़ पर चढ़ते देखे जिससे पूरे ग्रामीण इक्कठे हो गए और हाथियों के अपने मोबाइल से फ़ोटो व वीडियो बंनाने लगे ग्रामीणों का कहना है कि आज पहली बार यहाँ हाथी देखे गए है जिसको लेकर उनको भय भी हो रहा है मामला तड़म गांव तल्ला सल्ट का है जहां हाथी देखें गए सोमवार को…ये इलाका कार्बेट नेशनल पार्क से नजदीक है। हालाकि वन विभाग ने बाद में इन्हें कार्बेट नेशनल पार्क को वापस भेज दिया गया ।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें