अब उत्तरकाशी से 19 वर्षीय हुआ लापता युवक के पिता ने लगाए सनसनीखेज आरोप
अंकिता भंडारी का मामला अभी थमा भी नहीं था की उत्तराखंड का एक और मामला सामने आया है। बता दे की ये मामला 19 वर्षीय उत्तरकाशी निवासी केदार भंडारी का है जो 22 अगस्त से लापता बताया जा रहा है।
ये मामला भी लक्ष्मण झूला थाने से जुड़ा हुआ है। उसके परिजनों का कहना है की वो 18 अगस्त को सेना में भर्ती होने के लिए कोटद्वार निकला था , २० को उसने प्रक्रिया पूरी करी , 21 को वो कोटद्वार से वापस तपोवन लक्ष्मण झूला टेहरी गढ़वाल में अपन दोस्त के साथ रुक गया
इसके बाद सोशल मीडिया पर चल रहे संदेशों में कहा जा रहा है कि केदार भंडारी को दो दिन लक्ष्मण झूला थाने में रखा गया था। उसके बाद से वह लापता है। इसी कड़ी में पिता केदार भंडारी ने पत्रकारों से बात चीत के दौरान ये आरोप लगाया की
उनके पुत्र को गायब करने में तपोवन पुलिस चौकी का समस्त स्टाफ व् लष्मणझूला थाना पुलिस जिम्मेदार है। वहीँ उनकी ये मांग है की उनकी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाये और उनके पुत्र को खोज कर उनके हवाले करा जाये।