अब मनरेगा से होगा सड़क पेयजल नहरों का निर्माण
अल्मोड़ा:- जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी एवं विभिन्न अधिकारियों द्वारा ब्लॉक ताकुला, न्याय पंचायत बैगनिया के ग्राम पंचायत बजेल में विभिन्न योजनाओं का आंकलन तथा स्थानीय समस्याओं के निदान व समाधान हेतु भ्रमण किया गया
तथा स्थानीय लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उन्होंने पेयजल योजना का निर्माण,मनरेगा केअंतर्गत मार्ग निर्माण,सिंचायी विभाग से बनी नहर की मरम्मत,
उद्यान विभाग के अंतर्गत चाय बाग़ान , फल , पानी कीटंकी आदि निर्माण,PWD वन विभाग के अंतर्गत रनमन से गरनाथ तक पक्की सड़क का निर्माण का निरीक्षण,
मछली विभाग से तालाब निर्माण तथा पंचायत भवन हेतु भूमि रजिस्टरी के बारे में विचार विमर्श किया गया।
ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी चर्चा की गई।। विभाग से संबंधित समस्या का समाधान पंचायती राज विभाग द्वारा मौक़े पर किया गया तथा अन्य विभागों की समस्या भी नोट की गयी ।
बैठक में ग्राम प्रधान किशन सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत,तनुज गोस्वामी , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,योगेश पन्त ,ग्राम पंचायत सदस्य व स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।