अब जल्द बनेगा हाइटेक कंट्रोल रूम अपराध रोकने में होगा कारगर साबित
नैनीताल पुलिस अब हाइटेक कंट्रोल रूम से अपराध और यातायात व्यवस्था को संभालने जा रही है । प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत नगर निगम पुलिस विभाग को 40 लाख रुपये आवंटित करेगा, जिससे पुलिस का हाईटेक कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा,
जिसमें सीसीटीवी कैमरे, सहित अपराध रोकने वाली अन्य व्यवस्थाओं को हाईटेक किया जा सके। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 40 लाख रुपए के बजट से हाइटेक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है जिसमें सभी अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा।
इसके अलावा शहर के हर कोने को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा, हल्द्वानी स्थित पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में सीसीटीवी मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम एक साथ स्थापित किए जाएंगे, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के अपराध और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके।