NewsToday — महिला सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में बने कड़े से कड़ा कानून —रितु खंडूरी विधानसभा अध्यक्ष
देहरादून -विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश में कई बड़े पहल करने की जरूरत है। इसके लिए कड़े से कड़ा कानून, त्वरित निर्णय के साथ ही वर्किंग वुमेन हॉस्टल खुलने चाहिए।
ताकि काम करने वाली महिलाएं सेफ इनवर्नमेंट के साथ ही तमाम सुविधाएं मिल सके। इसके साथ ही एप और कॉल सेंटर भी होनी चाहिए। ताकि अगर किसी महिला को कोई दिक्कत होती है तो उसके मात्र एक बटन दबाने मात्र से इसकी सूचना पुलिस के अधिकारियों तक पहुंच सके ताकि त्वरित रूप से कार्रवाई की जा सके।
साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि समाज को भी बदलना चाहिए। अपने बेटों को यह संस्कार देना चाहिए कि वह महिलाओं का सम्मान करें ताकि लोगों के व्यवहार में महिला सम्मान को लाया जा सके। यही नही, नैतिक शिक्षा के मूल्यों की भी जानकारी अपने बच्चों को देना चाहिए। कुल मिलाकर महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून के साथ ही जनता की भी भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है।