देहरादून से बड़ी खबर :- टैक्सी गाड़ी पर सफेद नंबर प्लेट लगाकर नहीं चल पाएंगे अफसर
उत्तराखंड में अधिकतर विभागों के नौकरशाह टैक्सी गाड़ियों से चलते हैं जो किराए पर ली गयी है जिनमे टैक्सी नंबर प्लेट को सफेद नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल किया जाता है
अब राज्य संपत्ति विभाग ने इसके लिए सख्त दिशा निर्देश किये जारी,कर दिए गए हैं
ज्यादातर अधिकारियों ने टैक्सी पार्क पीली नंबर प्लेट की जगह सफेद नंबर प्लेट लगाई थी, पर अब इनको टैक्सी नम्बर प्लेट लगाकर चलना होगा
राज्य संपत्ति विभाग ने कहा पीली प्लेट की जगह सफेद नंबर प्लेट दिखी तो वाहन स्वामियों और चालकों पर होगी कार्रवाई,