खबर नैनीताल से –जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को लेकर दो देशो का मंथन
नैनीताल। अमेरिका के शिक्षण संस्थानों में नैनीताल की पारिस्थितिकी और पर्यावरण पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। पाठ्यक्रम निर्माण के लिए मंगलवार से यहां डीएसबी परिसर के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की ओर से चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई जिसमें अमेरिका के प्रसिद्ध संस्थानों के हिंदी विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।
हर्मिटेज भवन में कार्यशाला का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या, अमेरिका के युवा हिंदी संस्थान के अशोक ओझा, न्यूयार्क विवि की प्रोफेसर गेब्रीयेला निक, पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत और प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विधायक सरिता आर्या ने कहा कि यह विशेष बात है कि अमेरिका से लोग यहां आकर हिंदी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इससे भारत की संस्कृति और समृद्ध होगी।