Uttarakhand News:विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 युवको से धोखाधड़ी, ठग लिए लाखों रुपये

ख़बर शेयर करें -

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के 6 युवकों से 18 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।पीड़ित युवाओं ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी,जिसके बाद राजस्व पुलिस ने मामले को टिहरी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।

🔹जाने पूरा मामला 

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक में आरगढ़ निवासी आजाद सिंह ने राजस्व पुलिस को बताया कि उनके मामा चरण सिंह रावत दुबई में होटल में नौकरी करते हैं।उन्होंने अपने मामा से विदेश में नौकरी दिलाने की बात की थी, मामा ने उनसे नैनीताल के हीरा सिंह निवासी कोटाबाग नैनीताल से मिलने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने जनवरी 2023 में नैनीताल के हीरा सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने पोलैंड में नौकरी दिलाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

🔹पैसे भेजनें के बाद ठग ने किया ब्लॉक 

आजाद ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी पोलैंड में नौकरी करने के लिए तैयार किया। उसके बाद हीरा ने नौकरी के नाम पर अपने तीन नंबरों पर यूपीआई के जरिए पैसे भेजने को कहा। आजाद सिंह ने अलग-अलग यूपीआई से कभी 20 तो कभी 30 हजार रुपए डालकर अगस्त माह तक वह उसे तीन-तीन लाख रुपए भेज चुके थे। दिन इसके बाद उन्होंने नैनीताल के हीरा से संपर्क किया तो पता चला कि उन्होंने अपने मोबाइल फेसबुक और अन्य सभी जगह से उन्हें ब्लॉक कर दिया।जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

🔹जाँच  में जुटी पुलिस 

आजाद सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने राजस्व पुलिस से शिकायत की है। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार से गुहार लगाई तब जाकर राजस्व पुलिस ने टिहरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ठगी का केस पुलिस को मिल गया है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।