बड़ी खबर: यहां दो वाहनों की हुई जोरदार टक्कर, केदारनाथ धाम से लौट रहे सात श्रद्धालु घायल

0
ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग चार किमी दूर भटवाड़ी सैंण में दो यात्री वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दूसरा वाहन सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार सात यात्री घायल हो गये।घटना में एक बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया जबकि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी मशीन के जरिये हाईवे के किनारे किया गया। 

•केदारनाथ से भंडारा लगाकर वापस लौट रहा था यूटिलिटी वाहन

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से लगभग चार किमी दूर केदारनाथ हाईवे पर दिल्ली और राजस्थान से आये यात्रियों के वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई।आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की एक यूटिलिटी सोनप्रयाग से वापस लौट रही थी, जबकि दिल्ली से आये यात्री अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे।इस दौरान भटवाड़ी सैंण में दोनों वाहन आपस में भिड़ गये। 

•दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।दोनों वाहनों में सवार सात घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, बाद में दोनों वाहनों को जेसीबी मशीन के जरिये हाईवे के किनारे लगाया गया।जो यूटिलिटी वाहन था, वह केदारनाथ से भंडारा लगाकर वापस लौट रहा था और वाहन में पूरा भंडारे का सामान था। 

•ओवर स्पीड के कारण हुआ हादसा 

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि केदारनाथ हाईवे के भटवाडीसैंण में यह हादसा हुआ है।बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ है।

Sources By Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *