बागेश्वर ज़िले में लंबे अरसे बाद कोविड19 के नए मामले सामने आए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा

0
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर ज़िले में लंबे अरसे बाद कोविड19 के नए मामले सामने आए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा

 

 

बागेश्वर ज़िले में लंबे अरसे बाद कोविड19 के नए मामले सामने आए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा। ज़िले में दो दिन में कोरोना के 5 नए मरीज जांच में मिले हालांकि सभी मरीज़ माइल्ड केस के है सबको होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

 

बागेश्वर ज़िले में कोरोना ने पुनः दस्तक दे दी है। यहां एकाएक पांच कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बागेश्वर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा जांच की जा रही है। सर्दी और बुखार के संदिग्ध मरीजों की रेंडम जांच हो रही है।जिसमें अब तक कुल नए 5 मरीज पॉजिटिव पाये गये। सभी पांचों मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।

 

 

वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि अस्पताल में सर्दी बुखार से कोरोना के संभावित लक्ष्णों के दिखने पर उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है।वही कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाए की गई है। वही मार्च माह के बाद एक बार फिर कोरोना मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *