बागेश्वर के एनसीसी कैडेटों ने जन जागरूकता रैली निकाली

0
ख़बर शेयर करें -

 

81 यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर, नगर पालिका परिषद बागेश्वर, यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के एनसीसी कैडेटों ने पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर एक जन जागरूकता रैली निकाली ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रैली पंत चौक बागेश्वर से नगर भ्रमण करने के पश्चात सरयू गोमती संगम पर समाप्त हुई। सरयू गोमती संगम पर कैडेटों के द्वारा सफाई अभियान संचालित किया गया। पर्यावरण मित्रों के सहयोग से नदी व घाट, बागनाथ मंदिर आदि क्षेत्र में पॉलीथिन, प्लास्टिक ,कचरा ,रेपर आदि को उठाकर एकत्रित किया गया। रैली को कमान अधिकारी कर्नल वी के उपरेती द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पृथ्वी का तापमान अनियंत्रित हो रहा है।

 

 

 

 

 

 

कहीं सूखा पड़ रहा है तो कहीं बहुत अत्यधिक बारिश हो रही है जंगल आग में स्वाहा हो रहे हैं समुद्री जीव जंतुओं के अस्तित्व को खतरा हो गया है ।जिस पृथ्वी में हम रहते हैं उसी के अस्तित्व को खतरा हो गया है अतः आज प्रत्येक व्यक्ति को जागना है पर्यावरण संरक्षण के लिए, जल संरक्षण के लिए, हिमालय को बचाने के लिए आगे आना है तथा अपने द्वारा किए जा सकने वाले कार्यों को कर हम अपनी नदी ,सड़क, अपने शहर को बचा सकते हैं पॉलिथीन को शक्ति से ना कहना पड़ेगा कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

 

 

 

 

 

कूड़े को कूड़ेदान में डाल कर हम पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।पंत चौक में स्थापित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति तथा आसपास के क्षेत्र को एनसीसी कैडेटों के द्वारा साफ किया गया।इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी, सेकंड ऑफिसर दीपक गोस्वामी, आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *