Navratri 2023:नवरात्र में वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा का कर सकेंगे डिजिटल दर्शन

अगर आप भी मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो जानिए कि ये प्राचीन गुफा कब और कितने बजे खुलती है। बता दें कि मां वैष्णोदेवी को त्रिकुटा के नाम से जाना जाता है। चूंकि देवी त्रिकुटा का यह निवास स्थान है इसलिए इस पर्वत को त्रिकुटा पर्वत कहा जाने लगा।
🔹हजारों लोगो ने किये दर्शन
शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर शनिवार को मां वैष्णो देवी के दर्शन करने और भवन की अलौकिक व मंत्रमुग्ध कर देने वाली भव्य सजावट को देखने 44,500 श्रद्धालु पहुंचे।रात 10:00 बजे यात्रा पंजीकरण काउंटर बंद होने के कारण कटड़ा में करीब 15 हजार श्रद्धालु अभी रुके हुए हैं।
🔹दरबार की भव्य सजावट की गई
वे नवरात्र के पहले दिन सुबह चार बजे पंजीकरण काउंटर खुलने के बाद आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी) कार्ड प्राप्त कर भवन की ओर रवाना हुए। वहीं, मां के भवन की छटा देखते ही बन रही है। देशी-विदेशी फूलों सहित रंग-बिरंगी झालरों व रोशनी से मां के दरबार की भव्य सजावट की गई है।
🔹वार्षिक नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ
शनिवार को बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार रहा। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते भवन की ओर बढ़ते रहे। वहीं शारदीय नवरात्र में आधार शिविर कटड़ा में आयोजित होने वाले वार्षिक नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ शाम 6:00 बजे योग आश्रम परिसर में मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे।
🔹प्राचीन गुफा के होंगे डिजिटल दर्शन
नवरात्र में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कटड़ा में श्राइन बोर्ड के निहारिका कांप्लेक्स के साथ ही आद्कुंवारी मंदिर परिसर, भवन, तारा कोट मार्ग आदि जगहों पर मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन उपलब्ध होंगे।पुरानी गुफा में दर्शन के लिए प्रवेश करने के लिए एक प्रोग्राम बनाया गया है। यह शेड्यूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और फिर रात 10:30 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। हालांकि बड़ी संख्या होने पर इस गुफा को बंद कर दिया जाता है।