Navratri 2023:फेस्टिव सीजन में सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर,अदरक 160 रुपये के पार तो मटर 150 रुपए प्रतिकिलो
त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। महंगाई की वजह से आम आदमी की थाली से सब्जियां कम होने लगी हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी आदि शहरों में सब्जियों और फलों के दाम में इजाफा हुआ है।सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों की जेब कट रही है। थोक विक्रेताओं को सब्जियां महंगी मिल रही हैं।
🔹गृहणियों को अतिरिक्त रुपए खर्च करने पढ़ रहे
इस कारण फुटकर विक्रेताओं ने भी सब्जियों में दाम बढ़ा दिए हैं। नवरात्रों में सब्जियों के बढ़े दामों से गृहणियों की रसोई का स्वाद बिगड़ गया है। महंगी सब्जियां खरीदने के लिए गृहणियों को अतिरिक्त रुपए खर्च करने पढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है।
🔹मजबूरन महंगी सब्जियाँ लेनी पड़ रही
धर्मनगरी में मंडी के बाहर गोभी, प्याज, लोकी, तौरी और भिंडी के दाम 33 फीसदी, खीरा और अदरक के दामों में 14 फीसदी और मटर के दाम 15 फीसदी बढ़ गए है। गृहणियों को घर की रसोई चलाने के लिए महंगी सब्जियां खरीदनी पड़ रही है।
🔹महंगाई पर रोक लगाने की मांग कर
महंगी सब्जियों के कारण अधिकतर गृहणियों के घर का बजट असंतुलित हो गया है। गृहणियों सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग कर रहे है। गृहणी सुमन, सारिका, संगीता, दिव्या, रानी, मीना आदि का कहना है कि हर महीने रसोई से जुड़ी कोई न कोई चीज महंगी हो जाती है। महंगाई के दौर में एक-एक रुपया सोच कर खर्च करना पड़ रहा है। नवरात्रों के समय सब्जियों के दाम बढ़ गए है।
🔹सब्जी दाम पहले दाम अब
गोभी 30 40
खीरा 35 40
प्याज 30 40
लोकी 30 40
तौरी 30 40
भिंडी 30 40
मटर 130 150
अदरक 140 160