National News :दिल्ली से पुणे जाने वाली Vistara फ्लाइट में बम की धमकी, सुरक्षित उतारे गए सभी यात्री
दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा करके सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
उनके सामान को भी चेक करके विमान से उतारा जा रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, GMR कॉल सेंटर पर फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली थी. इसके बाद विस्तारा की फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाकर उसकी जांच की जा रही है. सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया है.
विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि हम पुष्टि करते हैं कि 18 अगस्त 2023 को दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान यूके 971 अनिवार्य सुरक्षा जांच की वजह से देरी से है. हम इसके लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. इस बीच हम अपने ग्राहकों को जलपान प्रदान करने समेत असुविधा को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. विस्तारा में हमारे ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.