National News :2026 में भारत में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू,इन तीन शहरों में शुरू होगी सर्विस

0
ख़बर शेयर करें -

भारत अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मामले में तेजी से तरक्की कर रहा है। एयरलाइन इंडिगो के समर्थन वाली कंपनी इटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन साल 2026 में ऑल ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है।

💠कंपनी की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि इसका संचालन काफी किफायती रेटों में होगा।

यदि उन्हें संचालक की मंजूरी मिल जाती है, तो साझेदारी दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में परिवहन के क्षेत्र में समाधान की जरूरत को भुनाना है। ये खबर ऐसे समय में भी सामने आई है जब देश के कई शहर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। साथ ही भीड़ में सफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कलेक्ट्रेट परिवार ने अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया को दी भावपूर्ण विदाई।

💠इन तीन शहरों में शुरू होगी सर्विस

क्रिसलर-पैरेंट स्टेलंटिस, बोइंग और यूनाइटेड एयरलाइंस द्वारा समर्थित आर्चर एविएशन इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान बनाती है, जिसे सिटी एयर ट्रांसपोर्ट के भविष्य के रूप में देखा जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ‘मिडनाइट’ ई-विमान चार यात्रियों और एक पायलट को 100 मील (लगभग 161 किलोमीटर) तक ले जा सकता है। इस सर्विस का लक्ष्य 200 विमानों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शुरू करना है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

💠अमेरिकी वायुसेना को दिए थे छह मिडनाइट विमान

कंपनियों ने उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली में कार से जिस यात्रा में आमतौर पर 60 से 90 मिनट लगते हैं, उसमें एयर टैक्सी से लगभग 7 मिनट लगेंगे। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज कंपनी कार्गो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल, आपातकालीन और चार्टर सर्विस के लिए ई-विमान का उपयोग करने की भी योजना बना रही है.

बताया गया है कि आर्चर ने जुलाई में अमेरिकी वायु सेना से छह मिडनाइट विमान उपलब्ध कराने के लिए 142 मिलियन डॉलर का सौदा हासिल किया था। अक्टूबर में वह संयुक्त अरब अमीरात में एक एयर टैक्सी सेवा शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *