बागेश्वर में नशा मुक्त भारत अभियान जारी 5 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा एक अभियुक्त
*थाना कांडा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत 05 लीटर अवैध शराब खाम के साथ किया 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी, कपकोट श्री अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एवम् थानाध्यक्ष, थाना कांडा श्री मनवर सिंह के निर्देश पर दिनांकः *23-09-2022* को थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की तस्करी करने व
*अवैध रुप से शराब की बिक्री में अंकुश लगाए जाने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त हरीश राम पुत्र श्री बसन्त राम निवासी दानुथल पोस्ट सानिउडियार थाना कांडा को दाणूथल के पास से 05 लीटर अवैधशराब खाम (कच्ची शराब) के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कांडा पर FIR NO 16/22 धारा 60(1) EX ACT पंजीकृत किया गया ।*
*आरोपी का विवरण*
1.हरिश राम पुत्र श्री बसन्त राम , निवासी दानुथल पोस्ट सानिउडियार थाना कांडा, जिला बागेश्वर।
*पुलिस टीम का विवरण*
1. hcp 20 cp बालकिशन।
2.का0 05cp देवेश पांडेय।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया