Nainital News:युवक ने अपने ही पालतू कुत्ते की ली जान,पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0

**EDS: TO GO WITH STORY** Surat: People perform yoga at a programme organised on the International Day of Yoga, in Surat, Wednesday, June 21, 2023. The event has set a new Guinness World Record for the 'largest gathering of people for a yoga session at one place'. (PTI Photo)(PTI06_21_2023_000209B)

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के इस जिले में बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने डॉग को सड़क से उठा कर घर ले कर आया गया। कुछ महीनों तक पालने के बाद जब युवक का मन भर गया तो आरोपी युवक ने ड्रॉगी का मर्डर कर दिया।पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

🔹कुत्ते की दम घुटने से मौत

काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ उसके पालतू कुत्ते को जान से मारने के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। युवक पर आरोप लगाने वाले उसके पड़ोसी व कॉलोनी के अन्य लोग हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुत्ते की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है।

🔹जाने मामला 

कपिल भवन चौकी क्षेत्र निवासी रोबिन कुमार ने बताया कि कॉलोनी निवासी विशाल 11 नवंबर की रात घर के पास ही गड्ढा खोद रहा था। पता चला कि विशाल उर्फ विवेक अपने पालतू कुत्ते को दफनाने जा रहा था। लोगों ने जब कुत्ते के मरने की वजह पूछी तो युवक ने रोड एक्सीडेंट में मौत होने की बात कही। पड़ोसियों ने कुत्ते का शरीर देखा तो उस पर चोट का कोई निशान नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:रानीधारा में रात्रि में घर में घुसा सांप,घबराए लोगों ने किया पार्षदों को फोन, तुरन्त पहुंच पार्षदों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ किया रेस्क्यू

🔹लोगों ने भी युवक से जान का खतरा जताया 

रोबिन के मुताबिक कुत्ते के गले में जो रस्सी पड़ी थी वह बहुत कस के बंधी थी और उसकी जीभ भी बाहर निकली थी। पड़ोसियों ने कुत्ते की हत्या करने का शक जताया था। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है।आरोपी के खिलाफ शिकायत करने वालों में मनोज कांडपाल, आजाद हुसैन, मोहित, अविनाश दीप, मानू, कमलकांत, माया कांडपाल सहित अन्य शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने भी युवक से जान का खतरा जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 3 जुलाई 2025

🔹पड़ोसी करते थे कुत्ते की देखरेख

जिस कुत्ते की मौत हुई है वह बीते 8-9 माह से आरोपी के घर पर रह रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ समय पहले एक स्ट्रीट डॉग को आरोपी के परिजनों ने पालना शुरू कर दिया था लेकिन उसका ध्यान रखना बंद कर दिया।

🔹पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

इसके बाद पड़ोसी ही उसके खाने-पीने और घुमाने का ख्याल रखते थे। युवक कुत्ते को घुमाने नहीं ले जाता था। 11 नवंबर को वह कुत्ते को साथ ले जाने के बाद जब लौटा तो उसे मृत अवस्था में लेकर आया।पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी-विमल मिश्रा,एसओ काठगोदाम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *