Nainital News:यहां 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से स्मैक और तमंचा बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं, पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

🔹जाने मामला 

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रोड पर बिना हेलमेट बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक पुलिस को देख भागने लगे।जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और पीछा कर दोनों युवकों को रोक लिया. जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 115 ग्राम स्मैक और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिका के निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को लगा गहरा झटका,मैट गेट्ज़ ने अटॉर्नी जनरल के पद के लिए अपना नॉमिनेशन लिया वापस

🔹उंचे दामों में बेचने का था इरादा 

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शावेज उर्फ समीर पुत्र असलम और सलीम पुत्र दुलाजान बताया।दोनों आरोपी किच्छा के कसाई मोहल्ला के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक को वो दरउ निवासी फरमूद से खरीदी थी।जिसे वो उंचे दामों में बेचने के लिए बनभूलपुरा और हल्द्वानी ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ आ गए।

🔹पिछली बार नशेड़ी छीन गए थे स्मैक तो इस बार साथ ले आए तमंचा

आरोपियों ने बताया कि अच्छी कमाई के लालच में वो पिछले काफी दिनों से स्मैक तस्करी धंधा कर रहे थे।पिछली बार भी वो यहां स्मैक बेचने आए थे।उस दौरान कुछ नशेड़ियों ने घेरकर उनका स्मैक छीन लिया था।ऐसे में इस बार नशेड़ियों को डराने और धमकाने के लिए 315 बोर का तमंचा साथ लेकर आए।ताकि, कोई पिछली बार की तरह हरकत करे तो उसे धमका सके।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :शीतकाल के लिए आज बंद होंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।साथ ही उनकी बाइक को सीज कर दिया है।एसएसपी भट्ट ने बताया कि स्मैक मुहैया कराने वाले आरोपी फरमूद के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।साथ ही आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।