Nainital News:नैनीताल के दो बच्चों का फुटबॉल के राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ चयन,राज्य के लिए खेलेंगे दोनों छात्र

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के बिड़ला विद्या मंदिर के दो छात्रों-उत्कर्ष धपोला निवासी बागेश्वर एवं मानस वर्मा निवासी पिथौरागढ़ का चयन प्रतिष्ठित हीरो कप सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये हुआ है।अब यह दोनों छात्र अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आंध्र प्रदेश में 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

🔹राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ द्वाराहाट पुलिस ने 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दोनों छात्रों ने बताया कि वह रविवार 24 सितंबर को रवाना होंगे। उन्होंने गत दिनों नैनीताल नगर में स्वतंत्रता दिवस पर सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित 75वीं एचएन पांडे स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया था और इस प्रतियोगिता में खेलने का लाभ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने के रूप में प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :बारिश न होने से सूखी ठंड कर रही लोगों को परेशान,तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम के साथ दिन के समय भी बढ़ेगी ठंड

🔹दोनों छात्रों को दी बधाई व शुभकामनाएं

उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, प्रबंधक संजय गुप्ता, सीआरएसटी ओल्ड ब्वॉयज संस्था के अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डॉ. मनोज बिष्ट, एनटीजी एवं डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, डीएसए फुटबॉल सचिव पवनआदि खेल प्रेमियों ने उनके प्रशिक्षक पृथ्वीराज किरौला व लीला बिष्ट सहित दोनों छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।