Nainital News:त्यौहारी सीजन पर छुट्टी मनाने नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक, अधिकतर होटलों में बुकिंग फुल

ख़बर शेयर करें -

सैलानियों की भीड़ के साथ सरोवर नगरी का ऑटम सीजन शुरू हो गया है।दशहरे की छुट्टियां नैनीताल में पर्यटन व्यवसाय के लिए मुफीद साबित हुई हैं। पिछले दो तीन दिन से शहर के पर्यटक स्थलों में सैलानियों का जमावड़ा है। सोमवार को यहां नगर की अधिकतर पार्किंग स्थल वाहनों से खचाखच भरे नजर आए जबकि शहर के निचले हिस्सों में स्थित अधिकतर होटल भी देर शाम तक पैक हो चुके थे।

🔹होटल-रिजॉट पैक

वीकेंड पर शनिवार से ही सैलानियों का नैनीताल पहुंचना शुरू हो गया था। रविवार और सोमवार को अष्टमी व नवमी का अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे। सैलानियों की आवाजाही बढ़ी तो फ्लैट्स मैदान से लेकर मल्लीताल स्थित छोटी छोटी अधिकतर पार्किंग सैलानियों के वाहनों से पैक हो गई। फ्लैट्स मैदान में पार्किंग के पैक होने के बाद पुलिस ने वाहनों को मैट्रोपोल की ओर भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, द्वारा दृश्य संकाय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा,अल्मोड़ा इंटर कालेज व राजकीय होटल मेनेजमेंट संस्थान करबला में विधिक जागरुकता शिविरो का किया गया आयोजन

🔹नैनीताल में लगा सैलानियों का जमावड़ा

सैलानियों की भीड़ के चलते सोमवार दोपहर से सड़कों पर रुक-रुककर जाम लगता रहा। मेट्रोपोल और सूखाताल स्थित पार्किंग स्थल में भी खूब वाहन दिखे। यहां पहुंचे सैलानियों ने दिनभर में पिकनिक स्थलों का भ्रमण करने के साथ ही नैनीझील में नौकायन और बारापत्थर में घुड़सवारी की। देर शाम तक पंत पार्क, भोटिया बाजार, माल रोड पर सैलानियों की चहल-पहल बनी हुई थी। 

🔹जाम से हाल बेहाल 

भीमताल से लेकर गरमपानी तक जाम में फंसे यात्री

तीन दिन की छुट्टियों के चलते सोमवार को भीमताल से खैरना और गरमपानी तक जाम के चलते यात्रियों और सैलानियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं यातायात पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 13 अप्रैल 2025

🔹सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा

भीमताल के मल्लीताल बाजार में लोनिवि की ओर से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने से मार्ग पर आवाजाही बंद है। इसके चलते सभी वाहन बाईपास मार्ग से गुजर रहे हैं। बाईपास मार्ग पर सोमवार सुबह से शाम तक एक किमी लंबा जाम लगा रहा। इससे सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बाईपास में नहर चौड़ीकरण और मल्लीताल बाजार में टाइल्स लगाने का काम जल्द पूरा करने की मांग की है। 

इधर भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर झूलापुल गरमपानी में थुवा की पहाड़ी के कटान के साथ सड़क चौड़ीकरण के चलते यात्रियों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा। मार्ग पर रोजाना जाम में फंसे रहने से यात्री परेशान है।