Nainital News :पुलिस ने धोखाधड़ी और चेक बाउंस के आरोप में पीटीए अध्यक्ष को किया गिरफ्तार,आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
पुलिस ने धोखाधड़ी और चेक बाउंस के आरोप में पीटीए अध्यक्ष को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
कोटाबाग पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत ने बताया कि कोटाबाग निवासी आरोपी ललित भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग का पीटीए अध्यक्ष है।
कई लोगों ने उन पर धोखाधड़ी और चेक बाउंस होने का आरोप लगाया। पवलगढ़ निवासी दीपू की शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद आरोपी को बुधवार को कोटाबाग के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।
इस पर परिवादी अजय सिंह ने अभियुक्त ललित बिष्ट के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दाखिल किया तो दोनों पक्षों में डेढ़ लाख में राजीनामा हो गया। इसके बाद विपक्षी ने 20 जून 2020 को 50 हजार का चेक दिया, जो बैंक में प्रस्तुत किया तो वह भी बाउंस हो गया।