Nainital News:27 अगस्त को होगा नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन,8 अगस्त को पंजीकरण की अंतिम तिथि
सरोवरनगरी नैनीताल में हर वर्ष अगस्त माह के चौथे रविवार को आयोजित होने वाली एनएम-3 यानी नैनीताल मॉनसून माउंटेन मैराथन 27 अगस्त को आयोजित होगी। 21 किलोमीटर की एनएम-3 के विजेता को 50, 25 व 10 हजार रुपये के पुरस्कार दिये जाएंगे।
🔹आठ अगस्त तक किया जा सकेगा पंजीकरण
प्रतियोगिता के पंजीकरण के लिए महिला व पुरुष वर्ग के धावकों को 1600 रुपये, जबकि ‘रन फॉर फन’ के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा। पंजीकरण आठ अगस्त तक किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में ‘रन फॉर फन’ में धावक एक अच्छे उद्देश्य के लिए निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते थे।
🔹इन दोनों वर्गों में स्थानीय धावकों के लिए भी अलग से रखें गए हैं पुरस्कार
आयोजक ‘रनटुलिव’ संस्था के संयोजक अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनएम-3 27 अगस्त को सुबह सात बजे डीएसए मैदान से ‘दिल से दिल के लिए दौड़’ थीम पर तीन वर्गों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 21, 10 व 5 किलोमीटर की दौड़ें होंगी। 21 किमी की पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम आने पर वाले धावक को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार व तृतीय को 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। महिला वर्ग की 10 किमी की दौड़ में प्रथम आने वाली प्रतिभागी को 25 हजार, द्वितीय को 10 व तृतीय आने वाली को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इन दोनों वर्गों में स्थानीय धावकों के लिए भी अलग से पुरस्कार रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक देश-विदेश के करीब 300 से अधिक धावकों ने पंजीकरण करवा लिया है।