Nainital News :निर्माण सामग्री लेकर आ रहा लोडेड डंपर सुयालबाड़ी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा

ख़बर शेयर करें -

यहां हल्द्वानी—अल्मोड़ा हाईवे में हुई दुर्घटना में हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर आ रहा एक लोडेड डंपर सुयालबाड़ी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही क्वारब चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

💠हल्द्वानी से आ रहा लोडेड डंपर सुयालबाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा अगले साल सख्त भू-कानून लाएगी सरकार

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए ईंट व सीमेंट लेकर रवाना हुआ एक लोडेड डंपर संख्या यूके 04 सीबी 8714 सुयालबाड़ी के करीब पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिसके बाद सारी निर्माण सामग्री सड़क पर ही बिखर गई।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज क्वारब बीके आर्य व कांस्टेबल गोपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्हें मौके पर ही चालक बलवंत पुत्र घनश्याम निवासी बिलौना, बागेश्वर मिला। जो कि इस हादसे में बाल—बाल बच गया। चालक के अनुसार अचानक वाहन में तकनीकी खराब आने से यह हादसा हो गया।