Nainital News:एलएलबी छात्र मर्डर केस,तीन दोस्तों पर शक, नामजद रिपोर्ट दर्ज

0
ख़बर शेयर करें -

कार में मिले एलएलबी छात्र के शव मामले में मुखानी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। तीनों आरोपित मृत पार्थ सामंत के दोस्त हैं।

🔹जल्द आरोपी होंगे सलाखों के पीछे 

पार्थ की मौत के मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस जल्द ही हत्या का खुलासा कर सकती है।

🔹जाने मामला 

पार्थ की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के तीन दोस्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू, मयंक कन्याल और कमल रावत के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पार्थ के पिता राजेंद्र सिंह सामंत ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी पत्नी गीता ने एक नवंबर की दोपहर फोन पर पार्थ के बेहोश होने की सूचना दी थी। कहा पार्थ की हालत बहुत खराब लग रही है और उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

🔹पार्थ की बॉडी में मिले चोट के निशान 

राजेंद्र सिंह के मुताबिक जब तक वह हल्द्वानी पहुंचे तब तक उनके बेटे पार्थ का शव मोर्चरी में शिफ्ट हो चुका था। कहा कि 31 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे पार्थ फोन ठीक कराने की बात कहकर घर से कार लेकर निकला था।काफी देर तक तक घर न लौटने पर कॉल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हुई। इस पर पत्नी ने पार्थ के कॉलेज की मित्र से संपर्क किया। मित्र ने भी भी कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अगले दिन पार्थ का शव अपनी कार में आरके टेंट हाउस रोड पर मिला था। राजेंद्र का कहना है कि पार्थ की नाक, होट, चेहरे व गर्दन के आसपास चोट के निशान थे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

🔹पुलिस के हाथो कई अहम सुराग लगे 

परिजनों के मुताबिक 31 अक्तूबर की रात पार्थ अपने दोस्त भूमिया विहार निवासी सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू, आरके टेंट हाउस रोड निवासी मयंक कन्याल और धान मिल निवासी कमल रावत के साथ था। पार्थ के पिता ने तीनों दोस्त पर पार्थ की हत्या करने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद तीनों युवकों से पूछताछ कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। जल्दी ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *