Nainital News:यहां तेज बुखार से युवक की मौत, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

0
ख़बर शेयर करें -

लालकुआं निवासी एक युवक की बुखार के चलते मौत हो गई। फिलहाल जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है। युवक के मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।युवक की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।

🔹जाने मामला 

बताया जा रहा है कि लालकुआं वार्ड नंबर-1 निवासी नगर के व्यवसायी हर प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद (24) की दो दिन पूर्व तबीयत खराब हुई।तेज बुखार के बाद अचानक युवक बेहोश हो गया शुक्रवार को परिवार वाले 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।परिवार में दो भाई और तीन बहने हैं।वीरेंद्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल प्रथम दृष्टि या मौत बुखार का कारण बताया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष राजेश पालिनी के पिता श्री गोपाल सिंह पालिनी का निधन, कांग्रेसजनों ने किया शोक व्यक्त

🔹गश खाकर जमीन पर गिरा युवक 

बताया जा रहा कि युवक को तेज बुखार आया आया था, जहां परिवार वाले आसपास के डॉक्टर से उसका इलाज कर रहे थे। शुक्रवार वीरेंद्र की तबीयत अधिक खराब होने के चलते वह गश खाकर जमीन पर गिर गया।आनन-फानन में परिवार वाले उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां देर शाम उसकी मौत हुई है।व्यापारी के युवा पुत्र की मौत पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *