Nainital News:वन विभाग ने बिना रवल्टी के रेता ले जाते हुए दबोचा ,वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

0
ख़बर शेयर करें -

वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।अवैध खनन को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देश पर वन सुरक्षा बल स्टाफ ने बीती रात्रि गश्त के दौरान वाहन चेकिंग की।

चेकिंग के समय केशोवाला से डंपर 18 टायरा रजिस्ट्रेशन संख्या up 25 et 5519 को बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को वन अभीरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा राजि परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया वन विभाग में ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:देशभर में भारी बारिश,कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी,पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 7 दिनों के लिए खराब मौसम की चेतावनी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *