Nainital News:सड़क-बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप, दिन में ही छा गया अंधेरा

ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग की चेतावनी के साथ आसपास के पहाड़ों सहित पर्वतीय पर्यटन नगरी नैनीताल में मौसम ने डरावना रूप दिखाया। यहां सुबह से आसमान में रही बादलों की मौजूदगी के बीच दोपहर बाद अचानक दिन में ही अंधेरा छा गया और आंधी-तूफान के साथ काले घने बादलों ने डरावने तरीके से आसमान के साथ कोहरे के रूप में नगर को भी अपने आगोश में ले गया।

🔹घरों की छतों के टिन भी उड़ गये

इस दौरान आंधी-तूफान के साथ ओले व बारिश गिरी। आंधी-तूफान से डीएसए मैदान में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव के लिये लग रहे मेले की दुकानों सहित कई जगह घरों की छतों के टिन उड़ गये और कई जगह पेड़ भी उखड़ गये। इससे नगर की विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह से बाधित हो गयी। समाचार लिखे जाने तक भी विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 10 जुलाई 2025

🔹जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाये गए 

इस दौरान नगर के अयारपाटा क्षेत्र में दुर्गा निवास के पास बिजली के तारों पर भी एक पेड़ गिरा। जब पेड़ गिरा तब क्षेत्र में पहले से ही बिजली नही थी। इस कारण बड़ा नुकसान बच गया। उधर हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर मुख्यालय से करीब 27 किमी दूर दोगांव के पास एक विशाल पेड़ गिर गया, इससे यातायात काफी देर तक बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों का जाम लगा रहा। बाद में ज्योलीकोट चौकी पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाया। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

इसके अलावा मुख्यालय में भी बारिश के दौरान सेंट जोसफ कॉलेज से जिला कलक्ट्रेट-एसएसपी कार्यालय के पास एक ओर वाहनों के पहले से खड़े रहने व फांसी गधेरा से भी उल्टी दिशा से वाहनों के आने की वजह से दिन में करीब 1.45 से 2.55 बजे तक जाम लगा रहा। बताया गया कि जाम में एक न्यायाधीश की गाड़ी फंसने के बाद कुछ पुलिस कर्मी पहुंचे और जाम खुलवाया गया।