Nainital News:हो जाए सावधान,दम घुटने से दो महिलाओ की दर्दनाक मौत, ठंड से बचने के लिए घर में जलाई थी अंगीठी
सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते है। इसके लिए हीटर,लकड़ी,अंगीठी से तपन लिया जाता है,लेकिन ये सुविधाएं लोगों के जीवन पर भारी पड़ जा रही है। ऐसा ही दिल दहाल देने वाली घटना नैनीताल जिले के ओखलकांडा में सामने आया है।,जहां दम घुटने से दो महिलाओ की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के खुलासे होने के बाद छानबीन में जुटी हुई है।
🔹जाने मामला
ओखलकांडा विकासखंड के दुर्गम क्षेत्र डालकन्या में बीती रात एक महिला और उसकी ननद की अंगीठी की गैस लगने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दिए बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। मामला जानकारी में आने पर स्थानीय पुलिस ने घर जाकर परिजनों से पूछताछ की है।ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या में गिरीश आर्य का परिवार रहता है। उनकी पत्नी बिश्नी देवी (26) और बहन ममता (15) बुधवार रात करीब आठ बजे घर का काम निपटाकर अपने कमरे में सोने चली गईं। गिरीश के अनुसार ठंड के चलते बिश्नी देवी ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी।
🔹बिश्नी देवी और ममता बेसुध मिले
बिश्नी देवी की एक साल की बेटी अपने दादा के साथ दूसरे कमरे में सोई थी। रात करीब 10 बजे जब बच्ची को भूख लगी तो उसके दादा शंकर राम बच्ची को उसकी मां के पास लेकर गए। बाहर से आवाज देने पर कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिस पर परिवार वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला तो अंदर बिश्नी देवी और ममता बेसुध मिले।
🔹कोई कागजी कार्रवाई नहीं की
परिजन रात में ही निकटवर्ती पतलोट से चिकित्सक डॉ.हिमेश मटियाली को घर लेकर आए। जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को परिवारजनों ने दोनों की अंत्येष्टि कर दी। गुरुवार को पुलिस ने पूछताछ की पर कोई कागजी कार्रवाई नहीं की।
🔹हवा की आवाजाही के लिए कोई खिड़की तक नहीं
छोटे से कमरे में जला रखी थी अंगीठी: चिकित्सक डॉ.मटियाली ने बताया कि रात में वह बिश्नी देवी के परिवार वालों के साथ उनके गांव गए थे। वहां छोटे से कमरे में कोयले की अंगीठी रखी गई थी। कमरे में हवा की आवाजाही के लिए कोई खिड़की तक नहीं थी।
पूछताछ में दोनों की मौत की वजह कमरे में रखी अंगीठी का धुआं बताया है। तहरीर मिलने पर जांच होगी –भुवन राणा, थानाध्यक्ष, खनस्यू