Nainital: नशा मुक्त अभियान के तहत नैनीताल पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई, चरस तस्कर से अवैध चरस बरामद कर किया गिरफ्तार

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुरे जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देशित दिए।
आज दिनांक 13 मार्च को व0उ0नि0 अनीश अहमद और उनकी टीम के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 एफ आई आर नं0 32/23 धारा 324/341/504 भादवि के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में गए हुए थे। जब पुलिस टीम हुए हुए नामजद अभियुक्तगणों की तलाश करते हुए अभियुक्तगणों के गुलरघट्टी स्थित घर पहुंचे तो घर के बाहर 01 व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा, और साथ उसउस व्यक्ति के कन्धे पर एक काले रंग का बैग टंगा था , तत्काल ही उक्त व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे पकड़े लिया ।
बैग के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने बैग में चरस होना बताया जिस पर क्षेत्राधिकारी ने रामनगर के समक्ष बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से 5 किलो 400 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर व चरस को कब्जे पुलिस लेकर अभियोग पंजीकृत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गयी है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें