नैनीताल: 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का नालें में मिला शव
नैनीताल से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी और दु:खद खबर सामने आई है। यहां रामपुर रोड के पास फूलचौड़ में बीते हुए कल सोमवार की दोपहर को सिंचाई विभाग के नाले से एक बुजुर्ग का शव मिला। जिसकी खबर से क्षेत्र वासियो में हड़कंप मच गया।
वहां रह रहे लोगो ने इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुज़ुर्ग के शव को हिरासत में लिया साथ शव को चिकित्सालय में पोस्ट मस्तम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने मृतक की जानकारी देते हुए बताया की मृतक जैती अल्मोड़ा निवासी थे जिनका नाम गोधन सिंह नेगी था और इनकी उम्र 60 के करीब की बताई जा रही है।
जो हल्द्वानी में रह रहे थे। वह जीतपुर नेगी में बेकरी में काम करते थे। मौत के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस इसकी छान बीन में जुटी हुई है।