माँ नंदा सर्व दलीय महिला समिति की बैठक 28 फरवरी को होगी होली

मां नंदा सर्व दलीय महिला समिति की बैठक आज दि 12.02.23 को मां नंदा देवी मंदिर परिसर मैं हुई बैठक मैं कई विषयो पर चर्चा हुई।जिसमै सर्व दलीय समिति द्धारा विगत वर्षो से एक दिवसीय होली का आयोजन किया जाता रहा है।
समिति द्धारा सर्व सम्मति से इस वर्ष भी दि 28.02.23 अपराह्न 1 बजे से मां नंदा देवी के परिसर मैं खडी होली के आयोजन का निणनय लिया गया जिसमै होली एवं स्वांग का आयोजन किया जायेगा।समिति द्धारा सभी महिला होलियारों एवं कलाकारो से प्रतिभाग करने की अपील की एवं सभी होली प्रेमी एवं कलाकारों से अधिक से अधिक संख्या मै पहुचकर समिति का उत्साह वर्धन एवं होली का आनन्द लेने का अनुरोध किया।
बैठक मैं अध्यक्ष मीना भैसोड़ा सचिव गीता मेहरा भगवती बिष्ट बिमला बोरा लक्की वर्मा सुधा पंत राधा राजपुत गीता आर्या निर्मला जोशी किरन साह सोनिया कर्नाटक आदि महिलायै उपस्थित थीं।
सचिव गीता मेहरा










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें