ख़बर शेयर करें -

 

 

मां नंदा देवी को कैलाश विदा करने के साथ भारकोट नंदा देवी मंदिर में संपन्न हुआ नंदा देवी अठ्वाड।कौथीक में उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड

 

 

 

-ग्राम पंचायत भंगोटा के भारकोट बार में आयोजित तीन दिवसीय शैल पुत्री नंदा देवी अठ्वाड कौथीक के अंतिम दिन मां नंदा देवी के भक्तों ने मां नंदा के दर्शन किए और उनको अश्रुपूर्ण नेत्रों से कैलाश के लिए विदा किया। मां नंदा को यहां लोग अपनी ईष्ट देवी मानने के साथ ही अपनी बेटी भी मानते हैं और इसीलिए एक बेटी के उसको ससुराल कैलाश विदा करते समय सभी बहुत ही भावुक हो जाते हैं।

 

 

उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के नौ गांवों के सौजन्य से इस नंदा देवी अठ्वाड के अंतिम दिन ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी मां नंदा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

 

 

मेले में घुडैत नृत्य,बुडेरा नृत्य, मां भगवती की हाथी की सवारी मनमोहक झांकियां रहीं।इस दौरान मां नंदा देवी की केलाश विदाई के भावपूर्ण माहौल में महिला पुरूषों पर देवी देवता अवतरित हुए और श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। लोगों ने मां नंदा के जयकारे लगाते हुए उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से विदा किया यह भावविभोर कर देने वाला दृश्य था।

 

मेला समिति के संरक्षक एवं ग्राम प्रधान डॉ भूपेंद्र सिंह मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां नंदा देवी को कैलाश विदा करने के उपरांत मंदिर में यत्र हवन और विधिविधान से पूजा संपन्न कराई जाएगी।नन्दा देवी अठ्वाड में नंदा देवी लोक जागर एवं सांस्कृतिक कला मंच के बुद्धी सिंह दानू व कला मंच के सदस्य मां नंदा के लोक जागर और लोक संगीत से देवीमय बना रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *