यहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में माँ बेटी की मौत
बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा , स्कूटी अनियंत्रित होकर अलकनन्दा नदी में समाई , स्कूटी में सवार मां बेटी थी सवार , कर्णप्रयाग के पास जलेश्वर मन्दिर के ठीक सामने हुई दुर्घटना हो गयी,
घटना में बेटी रोड पर ही छटक गयी जबकि महिला रोड़ से नीचे नदी किनारे पर अटकी , इस घटना में स्कूटी नदी में बह गयीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुच कर घायल महिला को रेस्क्यू कर के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में किया भर्ती।