परिवहन के किराए बढ़ोतरी पर मंत्री का बड़ा बयान कहा अभी कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है
उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन के किराए बढ़ोतरी को लेकर परिवहन मंत्री चंदन राम दास का बड़ा बयान सामने आया है, उनका कहना है कि उत्तराखंड में किसी भी स्तर पर किराए की बढ़ोतरी नहीं की गई है, और नहीं परिवहन निगम की बसों में किराया फिलहाल नही बढ़ाया गया है, और ना ही प्राइवेट, बस, विक्रम, ऑटो और अन्य ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ाया गया है।
मंत्री का कहना है कि अभी एसटीए यानी स्टेट्स ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन इस पर अंतिम मुहर विभाग और मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ मीडिया के माध्यम से ही किराया बढ़ोतरी की जानकारी मिली है, लेकिन इसे अभी प्रदेश में लागू नहीं किया गया है।
यानी साफ है कि, उत्तराखंड में सार्वजनिक यात्री किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। उनका कहना है कि कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मालिकों और निगम को बड़ा घाटा हुआ है। इसलिए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत कर इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जाएग।
आपको बता दें कि कल एसटीए द्वारा उत्तराखंड में किराए बढ़ोतरी का एक प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिसमें सार्वजनिक यात्रा में तकरीबन 23 फीसदी की बढ़ोतरी की बात कही गई थी, साथ ही मालभाड़ा में 40 फीसदी का प्रस्ताव है। इससे उत्तराखंड परिवहन निगम समेत प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ाने तय माना जा रहा था, उस खबर को मीडिया ने भी प्रमुखता से प्रसारित किया लेकिन परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किसी भी स्तर पर किराए बढ़ोतरी से इनकार किया है।