मंत्री रेखा आर्या का विपक्ष पर जवाबी हमला कहा विपक्ष कर रहा युवाओं को गुमराह

ख़बर शेयर करें -

*मंत्री रेखा आर्या का विपक्ष पर जवाबी हमला कहा विपक्ष कर रहा युवाओं को गुमराह भाजपा सरकार में किसी के साथ नही होगा अन्याय-रेखा आर्या**भाजपा महानगर ने निकाली नकल विरोधी कानून को लेकर युवा आभार रैली, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दिखाई हरी झंडी*

*देहरादून*: आज देहरादून बीजेपी महानगर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लागू किये गए सबसे सख्त नकल विरोधी कानून को लेकर धन्यवाद रैली निकाली।रैली को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के पक्ष नारेबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह अपने सभी युवाओं से कहना चाहती हैं कि हमारी सरकार आपके हितों के लिए सदैव खड़ी है

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking बागेश्वर पूर्व युवा कल्याण अधिकारी और वरिष्ठ सहायक को सात - सात साल का कारावास

और आप सभी के हितों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा।इस कानून से आप सभी के हित सुरक्षित होंगे और नकल करने व कराने वाले सलाखों के पीछे होंगे।कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां नकल करने और करवाने वाले के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून को लागू करने से मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वह युवाओं के हितैषी हैं। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस युवाओं को गुमराह कर रही है जबकि प्रदेश सरकार युवाओं के साथ है। युवाओं को मुख्यमंत्री पर भरोसा रखना चाहिए। भाजपा सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  धौलादेवी के बीआरसी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय सपोर्ट टू प्री प्राइमरी प्रशिक्षण आयोजन

उन्होंने कहा कांग्रेस शासनकाल में युवाओं की कोई सुनवाई नहीं होती थी। अब युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राज्य में नकल विरोधी कठोर कानून बना है, लेकिन उसको विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी,भाजयुमो उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी जी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments